hi_tn/amo/04/08.md

808 B

मैंने तुम को लूह और गेरूई से मारा है

"कभी-कभी मैंने तुम्‍हे बहुत कम बारिश दी और कभी-कभी बहुत ज्यादा।"

लूह

रोंग जो पौधों को सूखाता और मारता है।

गेरूई

उन चीजों पर बुरा विकास जो लंबे समय तक गीला रहते हैं।

तुम मेरी ओर फिरकर न आए

तुमने फिर भी मेरे खिलाफ पाप करना नही छोडा ।

यहोवा की यही वाणी है।

जो यहोवा ने कहा है।