hi_tn/act/26/27.md

1.1 KiB

x

पौलुस अपनी बात जारी रखता है

क्या तू भविष्यद्वक्ताओं का विश्वास करता है?

ऐसा पूछते हुए पौलुस अग्रिप्पा को याद दिलाना चाहता है कि अग्रिप्पा को तो पहले से भविष्यद्वक्ताओं की कही बातों का विश्वास करता है। इसलिए अग्रिप्पा को यीशु के विषय में कही बातों का भी विश्वास करना चाहिए।

तू थोड़े ही समझाने से मुझे मसीही बनाना चाहता है?

अग्रिप्पा स्पष्ट कर रहा है कि इतने संक्षिप्त भाषण के द्वारा पौलुस उसके भीतर मसीह के लिए विश्वास पैदा नहीं कर सकता।