hi_tn/act/26/06.md

1.5 KiB

x

पौलुस अपनी बात जारी रखता है

मुझ पर मुकद्दमा चल रहा है

“मैं यहाँ पर हूँ, जहां मुझ पर मुकद्दमा चलाया जा रहा है”

उसी प्रतिज्ञा के पूरे होने आशा के कारण जो परमेश्वर ने हमारे बापदादों से की थी

पौलुस को मसीह के आने की आशा है

उसी प्रतिज्ञा के पूरे होने की आशा लगाए हुए

“परमेश्वर द्वारा की गयी प्रतिज्ञा के पूरे होने की आशा लगाए हुए”

जब कि परमेश्वर मरे हुओं को जिलाता है, तो तुम्हारे यहाँ यह बात क्यों विश्वास के योग्य नहीं समझी जाती

ऐसा कहते हुए पौलुस परमेश्वर द्वारा लोगों को जिलाने की बात से जुडी अग्रिप्पा की आस्था से अपने द्वारा कही जा रही बातों को जोड़ने का प्रयास कर रहा है लो