hi_tn/act/25/11.md

1.8 KiB

x

फेस्तुस के समक्ष पौलुस अपने बचाव में बोलना जारी रखता है।

यदि अपराधी हूँ और मार डाले जाने योग्य कोई काम किया है

“यदि मैंने कोई ऐसा अपराध किया है जिसके लिए मुझे मृत्यु दंड मिलना चाहिए”

परन्तु जिन बातों का वे मुझ पर दोष लगाते हैं, यदि उनमें से कोई सच न निकले”

“परन्तु यदि मुझ पर लगाए गए आरोप सच न निकलें”

तो कोई मुझे उनके हाथ नहीं सौंप सकता

संभावित आशय: 1)फेस्तुस के पास पौलुस को इन झूठे आरोप लगानेवालों को सौंपने का कानूनी अधिकार नहीं है, अथवा 2) पौलुस कह रहा था कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है, और हाकिम को उसे यहूदियों के हाथों नहीं सौंपना चाहिए।

मैं कैसर की दोहाई देता हूँ

“मैं कैसर के सामने पेश होने की दुहाई देता हूँ”

तब फेस्तुस ने मंत्रियों की सभा के साथ बात करके

“तब फेस्तुस ने अपने सलाहकारों से बातचीत की”