hi_tn/act/21/10.md

1.1 KiB

एक भविष्यद्वक्ता

यह व्यक्ति परमेश्वर से सन्देश प्राप्त कर उसे लोगों को सुनाने के लिए जाना जाता था।

अगबुस नामक

अगबुस यहूदिया का निवासी था।

पौलुस का कटिबंध लिया

“पौलुस की कमर से उसका कटिबंध निकला”

और अपने हाथ पाँव बांधकर

अर्थात “पौलुस की कटिबंध से”

के हाथ में सौपेंगे

“के आगे डाल देंगे” या फिर, “के हाथों में दे देंगे”

के हाथ में

“कानूनी हिरासत में”। अन्यजातीय लोग पौलुस को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में ले लेंगे।