hi_tn/act/20/31.md

1.4 KiB

x

पौलुस अपनी बात जारी रखता है

इसलिए जागते रहो

“सावधान और सचेत रहो” या फिर, “रखवाली करते रहो” (यूडीबी)

और स्मरण करो

“और लगातार याद करों” या फिर, “भूलो मत”

इसलिए जागते रहो, और समरण करो

इसे यूं भी लिख सकते हैं कि : 1) “सतर्क रहो और याद करो” या फिर, 2) “याद करते समय जागते रहो” अथवा 3) याद करो और सतर्क रहो

मैंने तीन वर्ष तक .....हर एक को चेतावनी देना न छोड़ा

पौलुस ने उन्हें तीन सालों तक लगातार शिक्षा नहीं दी थी, वरन तीन सालों के दौरान बीच-बीच में शिक्षा दी थी

चेतावनी देना न छोड़ा

संभावित अर्थ: 1) “चेताना न छोड़ा” या फिर 2) “मैंने सुधार करना और प्रोत्साहन देना न छोड़ा।”