hi_tn/act/20/22.md

1.0 KiB

x

पौलुस अपनी बात जारी रखता है

आत्मा में बंधा हुआ यरूशलेम को जाता हूँ

“पवित्र आत्मा द्वारा विवश होकर यरूशलेम को जाता हूँ”

पवित्र आत्मा हर नगर में गवाही दे देकर मुझसे कहता है

“पवित्र आत्मा ये चेतावनियाँ मुझे देता है”

बंधन और क्लेश तेरे लिए तैयार है

“कि मैं बंधनों में जकड़ कर कैद में डाला जानेवाला और शारीरिक कष्ट भोगनेवाला हूँ”

अपनी दौड़ को......पूरा करूं

“परमेश्वर के दिए काम पूरे करूं”

गवाही देकर

“गवाह हूँ”