hi_tn/act/17/32.md

1.3 KiB

बात सुनकर

इस बात को सुननेवाले लोग एथेंस से थे

कितने तो ठट्ठा करने लगे

“कितनों ने पौलुस का ठट्ठा उड़ाया” या “कुछ लोगों ने पौलुस की हंसी उड़ाई।” उन्हें इस बात का विश्वास नहीं था कि कोई मरने के बाद जीवन में लौट सकता है।

हम तुझ से फिर कभी सुनेंगे

“हम” का आशय यहाँ पौलुस को सुनने की इच्छा रखनेवाले एथेंसवासियों से है। वे पौलुस से बात कर रहे थे लेकिन उसे अपने समूह का हिस्सा नहीं मानते थे।

दियुनुसियुस जो अरियुपगुस का सदस्य था, और दमरिस नाम एक स्त्री

दियुनुसियुस एक पुरुष का नाम था और दमरिस एक स्त्री का।