hi_tn/act/17/22.md

897 B

देवताओं के बड़े माननेवाले हो

पौलुस यहाँ एथेंसवासियों द्वारा प्रार्थना, वेदियों और बलिदानों के द्वारा अपने देवताओं के प्रति अपनी निष्ठा के सार्वजनिक प्रदर्शन के विषय में कह रहा है।

क्योंकि मैं फिरते हुए

“क्योंकि मैंने घूमते हुए”

अनजाने ईश्वर के लिये

संभावित आशय: 1) “किसी विशिष्ट अनजाने ईश्वर के लिए” या फिर, 2) “किसी भी अनजाने ईश्वर के लिए”