hi_tn/act/17/19.md

1.7 KiB

तब वे उसे अपने साथ

“तब इपिकूरी और स्तोईकी दार्शनिक पौलुस को अपने साथ”

अरियुपगुस पर ले गए

एथेंस की एक पहाडी पर ले गए जहां एथेंस का सर्वोच्च न्यायलय रहा होगा।

हम जानना चाहते हैं कि इन का अर्थ क्या है

“हम” का आशय यहाँ केवल दार्शनिकों से है। अनुवाद करते समय हम यह भी लिख सकते हैं कि “इन चीज़ों के जो होने का तू दावा कर रहा है, हम उसके आधार पर न्याय करना चाहते हैं। “

सब एथेंस वासी

मकदूनिया (आधुनिक यूनान) के एक तटीय नगर एथेंस के बाशिंदे।

और परदेशी

अर्थात एथेंस वासियों के समुदाय में एक नया व्यक्ति

किसी काम में समय नहीं बिताते थे

समय बिताने से आशय समय लगाने, अथवा समय का इस्तेमाल करने से है

नयी-नयी बातें कहने और सुनने के सिवाय

“नए-नए दार्शनिक विचारों पर चर्चा करने के सिवाय” (यूडीबी)