hi_tn/act/17/01.md

1.4 KiB

फिर वे अम्फिपुलिस

“वे” का आशय पौलुस व सीलास से है। लूका व तीमुथियुस उनके साथ नहीं हैं।

होकर...में आये

अर्थात “ये यात्रा करते हुए.....में आये”

फिर वे अम्फिपुलिस और अपुल्लोनिया

ये मकदूनिया के तटीय नगर थे।

अपनी रीति के अनुसार

“अपनी आदत के अनुसार” या फिर, “सामान्य अभ्यास के अनुसार।” पौलुस अकसर यहूदी आराधनालयों में सब्त के दिन जाता था जब वहां यहूदी लोग मौजूद होते थे।

उनके पास गया

“उनके” का आशय यहूदी आराधनालय और उसमें मौजूद यहूदियों से था

उनके साथ वाद-विवाद किया

“आराधनालय में मौजूद यहूदियों से तर्क-वितर्क किया” या फिर, “आरधनालयों के यहूदियों से चर्चा की”