hi_tn/act/16/37.md

1.7 KiB

पौलुस ने उससे कहा

“पौलुस ने सिपाहियों से कहा”

लोगों के सामने

“हाकिम ने लोगों के सामने”

उन्होंने हमें.....मारा और बंदीगृह में डाला

“हमें” का आशय केवल पौलुस व सीलास से है।

ऐसा नहीं

“ऐसा कभी न होगा।” हालाँकि पौलुस यहाँ बात दरोगा से कर रहा है, लेकिन उसका आशय नगर के हाकिमों या फिर अगुओं से है।

रोमी

रोमी से आशय रोम साम्राज्य के कानूनी तौर पर नागिरक लोगों से है। उनके अधिकारों में स्वतंत्र रहने और सुनवाई का अधिकार शामिल है। नगर के अगुवों को डर था कि यदि रोम को पौलुस व सीलास के साथ हुए दुर्व्यवहार की खबर हो गई तो क्या होगा।

वे आप आकर

“नगर के हाकिम खुद आकर उनसे विनती करें”

और आकर उन्हें मनाया

“हाकिमों ने आकर पौलुस व सीलास को मनाया”

बाहर ले जाकर

“पौलुस व सीलास को बाहर ले जाकर”