hi_tn/act/16/32.md

1.1 KiB

x

पौलुस और सीलास ने दरोगा के परिवार से अपना संपर्क बनाए रखा

उन्हें ले जाकर

“उन्हें ले जाकर।” पौलुस और सीलास को दरोगा अपने घर ले गया।

अपने सब लोगों समेत तुरंत बपतिस्मा लिया

इस कथन को हम यूं भी लिख सकते हैं कि, “पौलुस व सिलास ने दरोगा व उसके परिवार के सदस्यों को बप्तिस्मा दिया।”

उसने अपने

ये दोनों सर्वनाम दरोगा के लिए प्रयुक्त हुए हैं।

परमेश्वर पर विश्वास करके

“दरोगा के परिवार के सभी सदस्यों ने परमेश्वर पर विश्वास किया और....”