hi_tn/act/16/14.md

1.2 KiB

लुदिया...एक भक्त स्त्री

लुदिया नाम की .....एक भक्त स्त्री

बैंजनी कपड़े बेचनेवाली

“बैंजनी रंग के कपड़ों की व्यपारिन”

भक्त स्त्री

भक्त से तात्पर्य उन गैर-यहूदियों से है जो परमेश्वर की प्रशंसा व स्तुति और उसका अनुकरण तो करते थे, लेकिन यहूदी व्यवस्था को सम्पूर्ण रीति से नहीं मानते थे।

सुन रही थी

उनकी बातें सुन रही थी

पौलुस की बातों पर चित्त लगाए

“पौलुस के कही बातों पर चित्त लगाए”

अपने घराने समेत बप्तिस्मा लिया

“जब उन्होंने लुदिया और उसके घराने को बप्तिस्मा दिया”