hi_tn/act/15/27.md

1.1 KiB

x

(यरूशलेम की कलीसिया से अन्ताकिया के गैर-यहूदी विश्वासियों को लिखे पत्र में आगे है.....)

हम ने यहूदा और सीलास को भेजा है

“इसलिए हम ने यहूदा और सीलास को भेजा है” या फिर, “इस कारण हमने.....”

जो अपने मुंह से भी ये बातें कह देंगे

“जो स्वयं ही ये बातें के देंगे”

लहू से

जानवरों के लहू का सेवन करने के विषय में है।

गला घोंटे हुओं

मारा गया जानवर जिसका लहू नहीं बहाया गया हिया

आगे शुभ

पत्र के अंत में लिखा जानेवाला अभिनन्दन। इसे “अलविदा” भी लिख सकते है।