hi_tn/act/15/03.md

1.5 KiB

अतः कलीसिया ने उन्हें कुछ दूर तक पहुँचाया

इसे परोक्ष कथन के रूप में इस प्रकार भी लिख सकते हैं कि “अतः पौलुस, बरनबास और कुछ अन्य विश्वासी लोग कलीसिया द्वारा कुछ दूर तक पहुंचाए गए।”

...से होते हुए.....समाचार सुनाते गए

“से होते हुए” और “समाचार सुनाते गए” इस बात का संकेत देते हैं कि परमेश्वर के कार्यों का बखान करते हुए वे जगह-जगह गए।

अन्यजातियों के मन फिराने

बहुत से अन्यजातीय लोग यूनानी व रोमी देवताओं को छोड़ यीशु में विश्वास करने लगे थे।

कलीसिया और प्रेरित उनसे आनंद के साथ मिले

अर्थात “कलीसिया के सदस्यो और प्रेरितों ने उनका स्वागत किया..”

उनके साथ होकर

“उनके माध्यम से”