hi_tn/act/14/21.md

2.0 KiB

वे ....लोगों को सुसमाचार सुनाकर....चेले बनाकर...लौट आये

यहाँ पौलुस व बरनाबास के विषय में बात हो रही है

उस नगर

अर्थात “दिरबे”

चेलों के मन को स्थिर करते रहे

पौलुस व बरनबास ने विश्वासियों को दृड़ बनाया और सुसमाचार के सत्य में और अधिक मज़बूत बनाया

यह उपदेश देते थे कि विश्वास में बने रहो

पौलुस व बरनबास लोगों को यीशु में विश्वास बनाए रखने का प्रोत्साहन दे रहे थे

और यह कहते थे कि, “हमें बड़े क्लेश उठाकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना होगा।”

यह प्रत्यक्ष भाष्य है। अनुवाद करते समय हम इसे कर्मप्रधान भी बना सकते हैं। जैसे कि, “उन्होंने बताया कि वे उन्हें क्लेश उठाकर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना था।”

यह कहते थे

अर्थात "पौलुस व बरनबास लुस्त्रा, इकुनियुम और अन्ताकिया के विश्वासियों से कहते थे"

प्रवेश करना होगा

पौलुस यहाँ बरनबास, विश्वासियों और स्वयं के विषय में भी कह रहा है।