hi_tn/act/13/40.md

1.4 KiB

x

(पौलुस अपनी बात जारी रखता है)

जो भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तक में आया है

“ताकि जो बातें भविष्यद्वक्ताओं ने कही हैं”

तुम पर भी आ पड़े

“तुम” का आशय आराधनालय में उपस्थित लोगों से है

‘हे निंदा करनेवालों, देखो”

“हे तिरस्कार से भरे लोगों, सावधान”, अथवा, “मेरा ठट्ठा करनेवालों, सावधान”

मिट जाओ

“मर जाओ”

मैं तुम्हारे दिनों में

“मैं” का आशय परमेश्वर से है

एक काम करता हूँ

“कुछ कर रहा हूँ”

तुम्हारे दिनों में

“तुम्हारे जीवनकाल में”

ऐसा काम

“मैं कुछ ऐसा काम कर रहा हूँ जो”

यदि कोई तुमसे उसकी चर्चा करे

“यदि कोई तुम्हे उसके विषय में बताये”