hi_tn/act/13/26.md

1.5 KiB

x

(पौलुस अपनी बात जारी रखता है)

तुम जो अब्राहम की संतान हो

“अब्राहम के वंशज हो” (यूडीबी)

तुम्हारे पास इस उद्धार का वचन

यहाँ “तुम्हारे” का आशय पौलुस और आराधनालय में उपस्थित सभी लोगों से है।

न उसे पहचाना

“यीशु को न जाना”

तुम्हारे पास उद्धार का वचन भेजा गया

“परमेश्वर ने उद्धार का वचन भेजा गया”

न भविष्यद्वक्ताओं की बातें समझी

यहाँ पर आशय “भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों अथवा उनकी लिखी बातों” से है।

इसलिए उसे दोषी ठहराकर उनको पूरा किया

“इसलिए यरूशलेम के अगुओं ने असल में ठीक वही किया जो भविष्यद्वक्ताओं ने कहा था कि वे करेंगे”

जो हर सब्त के दिन पढ़ी जाती हैं

“जिन्हें हर सब्त के दिन पढ़ा जाता है”।