hi_tn/act/13/23.md

1.1 KiB

x

(पौलुस अपनी बात जारी रखता है)

इसी के वंश से

“दाऊद के वंश से”

अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार

“परमेश्वर अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार”

मन फिराव के बपतिस्मा

“मन फिराव को व्यक्त करनेवाला बपतिस्मा”

तुम मुझे क्या समझते हो?

लोगों को उपदेश देते समय बप्तिस्मा देनेवाले यूहन्ना ने उनसे यह प्रश्न क्या था। इसे “सोचों, मैं कौन हूँ” भी लिख सकते हैं।

जिसके पांवों की जूती भी मैं खोलने के योग्य नहीं

“मैं तो उसके पैरों की जूतियाँ तक खोलने के योग्य नहीं”