hi_tn/act/11/15.md

1.3 KiB

x

(पतरस अपनी बात जारी रखता है।)

तो पवित्र आत्मा उन पर उसी रीति से उतरा, जिस रीति से आरम्भ में हम पर उतरा था

“पवित्र आत्मा अन्यजातियों पर उसी रीति से उतरा, जिस रीति से पिन्तेकुस्त के दिन यहूदी विश्वासियों पर उतरा था।”

आरम्भ में हम पर

“हम” का आशय यहाँ पतरस और उन यहूदी विश्वासियों से है जो आरम्भ में थे, लेकिन कमरे में मौजूद सभी लोग शुरू से मौजूद नहीं थे।

आरम्भ में

आरम्भ में पतरस का आशय यहाँ पिन्तेकुस्त के दिन से है।

तुम पवित्र आत्मा से बप्तिस्मा पाओगे

“परमेश्वर तुम्हें पवित्र आत्मा से बप्तिस्मा देगा”