hi_tn/act/11/11.md

1.2 KiB

x

(पतरस अपनी बात को आगे बढाता है)

और देखो

“और तुरंत ही” या फिर “बस उसी पल” (यूडीबी)। इससे मूल कहानी में एक नये प्रकरण की शुरुआत का संकेत मिलता है। आप यहाँ अपनी भाषा में उपलब्ध उचित शब्दों का प्रयोग करें।

उनके साथ बेखटके हो लेने को कहा

अर्थात “यहूदी और गैर-यहूदी का भेदभाव किये बिना साथ हो लेने को कहा”

लेने को कहा

किसी ने उन्हें भेजा था।

छ: भाई

“छ: यहूदी विश्वासी”

शमौन को जो पतरस कहलाता है, बुलवा ले

“पतरस कहलानेवाले शमौन को बुलवा ले”

उद्धार पाएगा

“परमेश्वर द्वारा बचाया जाएगा”