hi_tn/act/09/31.md

1.5 KiB

उसकी उन्नति होती गयी

परमेश्वर ने उन्हें उन्नति दी

प्रभु के भय और....में बढ़ती चली जाती थी

“प्रभु को आदर व सम्मान देती रही”

पवित्र आत्मा की शांति में

“पवित्र आत्मा उन्हें सामर्थ व प्रोत्साहन देता था”

इस प्रकार सारे यहूदिया, और गलील, सामरिया में

“सारे” शब्द के प्रयोग में संभवतः अतिशयोक्ति का प्रयोग है। इसका आशय “अधिकाँश” से हो सकता है।

पवित्र लोगों के पास

यह यीशु मसीह के सुसमाचार पर विश्वास करनेवाले लोगों के लिए प्रयुक्त हुआ आलंकारिक शब्द है।

लुदिया

लुदिया यह याफा नगर के दक्षिणपूर्व में लगभग 18 किमी। पर स्थित था। पुराने नियम में, और आधुनिक इस्राएल में यह लोद कहलाता था।