hi_tn/act/09/20.md

1.3 KiB

और वह तुरंत आरधनालयों में यीशु का प्रचार करने लगा

“वह” अर्थात शाऊल

कि वह परमेश्वर का पुत्र है

“वह” अर्थात यीशु।

सब सुननेवाले

अतिशयोक्ति का प्रयोग है। “सब” के स्थान पर “सुननेवाले कई लोगों” लिख सकते हैं।

क्या यह वही व्यक्ति नहीं है जो यरूशलेम में उन्हें जो इस नाम को लेते थे, नाश करता था...?

यह वास्तविक प्रश्न नहीं वरन भाषा का आलंकारिक प्रयोग है। यहाँ पूरा ज़ोर इस बात पर है कि विश्वासियों को सताने वाला शाऊल ही था। इसे यूं भी लिख सकते हैं, कि “यह वही है जिसने यीशु का नाम लेनेवालों को यरूशलेम में नाश किया था।