hi_tn/act/09/10.md

1.1 KiB

अब वहाँ……..था

कहानी में एक नए पात्र के प्रवेश को दर्शाने के लिए इन शब्दों का प्रयोग किया गया है।

हनन्याह

यीशु का एक चेला जिसने यीशु की आज्ञा मानते हुए शाऊल के पास गया, और उस पर हाथ रख कर उसे चंगाई दी।

प्रभु ने उससे कहा

“प्रभु ने हनन्याह से कहा”

यहूदा के घर

यहूदा दमिश्क में उस घर का मालिक था जहां हनन्याह रुका था। हालाँकि नए नियम में बहुत से हनन्याह हैं, लेकिन संभव है कि यह हनन्याह हमें दोबारा दिखाई नहीं देता।

एक तरसुसवासी

“तरसुस के नगर का एक वासी”