hi_tn/act/08/32.md

747 B

जैसा मेम्ना अपने ऊन कतरनेवालों के सामने चुपचाप रहता है

जैसा मेम्ना अपने ऊन कतरनेवालों के सामने चुपचाप रहता है -ऊन कतरनेवाला व्यक्ति भेड़ के ऊन कतरता है ताकि उसका तरह-तरह से प्रयोग किया जा सके।

उसकी दीनता में उसका न्याय होने नहीं पाया

“उसका अपमान किया गया और उसका उचित न्याय नहीं किया”