hi_tn/act/08/09.md

1.3 KiB

शमौन नामक एक मनुष्य था

“शमौन नाम का एक मनुष्य था” में इन शब्दों के साथ ही कहानी में एक नए पात्र का प्रवेश है। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आपकी भाषा में नए पात्रों का प्रवेश दिखाने के लिए कौन से शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

उस नगर

अर्थात “सामरिया नगर”

सामरिया के लोगों

यहाँ पर आशय सामरिया के सभी लोगों से प्रतीत होता है, लेकिन यह अतिश्योक्ति है। इसका आशय है “सामरिया के बहुत से लोगों” से है।

यह मनुष्य परमेश्वर की वह शक्ति है, जो महान कहलाती है

लोग कहते थे कि शमौन “महान शक्ति” नाम की अलौकिक शक्ति है।