hi_tn/act/07/51.md

1.5 KiB

x

स्तिफनुस में शुरू किये परिषद् के संबोधन और अपने मत के पक्ष में अपनी बात जारी रखता है।

हे हठीले...

यहाँ स्तिफनुस उन यहूदी अगुओं को झिडकी दे रहा है।

मन ....के खतनारहित लोगों

“मन से अवज्ञाकारी लोगों।” शायद स्तिफनुस यहाँ उनकी तुलना गैर-यहूदियों से कर रहा है, जो उन्हें अपमानजनक लगता हो।

भविष्यद्वक्ताओं में से किसको तुम्हारे बापदादों ने नहीं सताया?

यह वास्तविक प्रश्न न होकर भाषा का आलंकारिक प्रयोग है। इसका आशय असल में यह है कि “तुम्हारे बापदादों ने हरेक भविष्यद्वक्ता को सताया है।”

उस धर्मी

इसका आशय यीशु मसीह से है।

मार डालनेवाले

“उस धर्मी के हत्यारे” अथवा, “मसीह के हत्यारे।”