hi_tn/act/07/44.md

1.3 KiB

x

स्तिफनुस में शुरू किये परिषद् के संबोधन और अपने मत के पक्ष में अपनी बात जारी रखता है।

साक्षी का तम्बू

10 आज्ञाएं खुदी पत्थर की तख्तियों वाला वाचा का संदूक

अन्य जातियों पर अधिकार पाया

इसमें अन्य जातियों की भूमि, भवन, फसल, पशु और बाकी सभी तरह की संपत्ति शामिल है जिन पर इस्राएल जय प्राप्त कर रहा था।

दाऊद के समय तक रहा

वाचा का वह संदूक, इस्राएल के राजा दाऊद के समय तक तम्बू में रहा था

याकूब के परमेश्वर के लिए निवास स्थान बनाऊं

दाऊद चाहता था कि वाचा का संदूक यरूशलेम में रहे, न कि इस्राएल का चक्कर लगाते तम्बू में।