hi_tn/act/07/01.md

805 B

हे भाइयों और पितरों सुनों

परिषद् के सदस्यों को अपने परिवार के सदस्यों के सामन अभिनन्दन देकर स्तिफनुस उनके प्रति अपना आदर व्यक्त कर रहा था।

हमारा पिता

“हमारा पिता अब्राहम” कहने के द्वारा स्तिफनुस अपने सुननेवालों को भी शामिल कर रहा था

अपने देश और अपने कुटुंब से निकलकर

“अपने” का आशय अब्राहम से है (एकवचन)।