hi_tn/act/03/21.md

1.8 KiB

x

में शुरू किये यहूदियों के संबोधन को पतरस आगे बढाता है

स्वर्ग में उस समय तक रहे...

जैसा कि पहले ही उल्लिखित था कि यीशु स्वर्ग में रहेगा।

जब तक कि वह सब बातों का सुधार न कर ले

“जब तक कि परमेश्वर सभी बातों का सुधार न कर ले”

जिसकी चर्चा प्राचीन काल से परमेश्वर ने अपने पवित्र भविष्यद्वक्ताओं के मुख से की है

“परमेश्वर ने अपने पवित्र भविष्यद्वक्ताओं से सुधार के विषय बोलने को कहा”

प्राचीन काल से परमेश्वर ने अपने उसके पवित्र भविष्द्वक्ताओं

“बहुत समय पहले हुए पवित्र भविष्यद्वक्ताओं”

एक भविष्यद्वक्ता उठाएगा

“किसी को भविष्यद्वक्ता होने के लिए चुनेगा” अथवा “किसी को भविष्यद्वक्ता होने का अधिकार देगा”

नाश किया जाएगा

“हटा दिया जाएगा” या कि “दूर किया जाएगा” अथवा “निकाल दिया जाएगा”