hi_tn/act/02/01.md

1.5 KiB
Raw Permalink Blame History

वे सब एक जगह इकट्ठे थे

“वे” से यहाँ पर आशय संभवत120 विश्वासियों के दल से था जो लूका 1: 15-26 में इकठ्ठे थे। इसमें बारह प्रेरित भी शामिल थे।

एकाएक आकाश से एक बड़ी आंधी के सनसनाहट का शब्द हुआ

“आकाश से आता एक शोर सुनाई दिया”

आंधी की सनसनाहट

“तेज़ वेग से चल रही हवा का स्वर” अथवा “तेज़ी से बह रही हवा का स्वर”

सारा घर

यह घर या बड़ी ईमारत हो सकता है.

आग की सी जीभें

संभावित आशय हैं 1) आग से बनी जीभें, अथवा 2) जीभ की शक्ल में आग की छोटी लपटें। लैंप जैसी छोटी जगह में जलते समय आग की लपटें जीभ की शक्ल में लापटती दिखाई दे सकती हैं।

अन्य-अन्य भाषाओँ में बोलने लगे

वे भाषाओँ जिनका पहले से उन्हें कोई ज्ञान न था।