hi_tn/act/01/21.md

1.5 KiB

x

में शुरू की गयी अपनी बात को पतरस आगे बढाता है

इसलिए...

पतरस यहाँ बतानेवाला है कि भजन संहिता के उन पदों का सन्दर्भ उसने क्यों दिया था और उसके विषय में अब उन्हें क्या करना चाहिए।

जो लोग बराबर हमारे साथ रहे, उचित है कि उनमें से एक व्यक्ति हमारे साथ उसके जी उठने का गवाह हो जाए

पतरस यहाँ यहूदा के स्थान पर प्रेरित नियुक्त होनेवाले व्यक्ति की अपेक्षित योग्यताओं के विषय में कह रहा है।

तब उन्होंने दो को खड़ा किया

यहूदा के स्थान पर नियुक्ति करते समय उन्हें दो योग्य व्यक्ति मिलते हैं।

एक युसूफ को, जो बर-सबा कहलाता है, जिसका उपनाम यूस्तुस है

युसूफ को बर-सबा व यूस्तुस के नाम से भी जाना जाता था।