hi_tn/act/01/20.md

1.3 KiB

x

में शुरू की गयी अपनी बात को पतरस आगे बढाता है

क्योंकि भजन संहिता में लिखा है

यहूदा की इस घटना का विस्तृत ब्यौरा देते समय पतरस को भजन संहिता के कुछ पद याद आ रहे हैं जो कि उसके अनुसार वर्तमान स्थिति से सम्बंधित है।

भजन संहिता

अनुवाद करते समय हम “भजन पुस्तिका” अथवा “गीत-संहिता” भी लिख सकते हैं। यह पुस्तक वचन का एक हिस्सा है।

उसका घर उजड़ जाए

घर उजड़ने का आशय यहाँ घर के मालिक की मृत्यु से है।

और उसमें कोई न बसे

अर्थात, यह भूमि अशुद्ध है; रहने के योग्य नहीं है।

और उसका पद कोई दूसरा ले ले

“उसका पद किसी दूसरे को मिल जाए”