hi_tn/act/01/12.md

1.5 KiB

तब वे...... लौटे गए

अर्थात “तब शिष्य.....लौटे गए”

एक सब्त के दिन की दूरी पर है

सब्त के दिन लोगों को काम करने से रोकने हेतु फरीसियों द्वारा बनाया गया नियम।

जब वहाँ पहुंचे

“जब वे यरूशलेम में स्थित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे”

ऊपरी कोठरी

घर में ऊपर की सतह पर बनाया गया कमरा।

शमौन जेलोतेस

‘शमौन देशभक्त।” उस समय बहुत से जेलोतेस थे, लेकिन शमौन ही केवल अकेला ऐसा शिष्य था जो कि जेलोतेस था। जेलोतेस इस्राएल पर रोमियों का शासन समाप्त करना चाहते थे।

उनमें एकता थी।

उनका दल एक था और उनमे किसी प्रकार का कोई मतभेद या मनमुटाव नहीं था।

एक चित्त होकर प्रार्थना करने लगे

“स्वयं को प्रार्थना के लिए समर्पित कर दिया”