hi_tn/2ti/03/14.md

1.2 KiB

जो तूने सीखीं है.... दृढ़ बना रह

इसके संभावित अर्थ हैं 1) “जो बातें तूने सीखी हैं उन्हें करता रह” (यू.डी.बी.) या 2) “तूने जो सीखा है उसे भूलना नहीं” दोनों वाक्यों में “अटल” रहने का भाव है।

बुद्धिमान बन सकता है

“वे तुझे आवश्यक बुद्धि प्रदान कर सकते हैं

मसीह पर विश्वास करने से उद्धार

“कि परमेश्वर मसीह में तेरे विश्वास को उद्धार के निमित्त रखेगा”

उद्धार

इसके संभावित अर्थ हैं 1) “परमेश्वर तुझे अनन्त जीवन देगा”। 2) परमेश्वर तुम्हें इस संसार की मूर्खता से बचा कर रखेगा”।