hi_tn/2ti/02/08.md

1.3 KiB

यह मेरे सुसमाचार के अनुसार

“अर्थात मेरे सुसमाचार”

जिसके लिए मैं दुःख उठाता हूं

“शुभ सन्देश जिसके लिए मैं कष्ट भोग रहा हूं”।

कैद में भी हूं

“बंदीगृह में हूं”

परन्तु परमेश्वर का वचन कैद नहीं

“बाधित नहीं है” या “बन्दी नहीं हो सकता” या “पूर्णतः स्वतंत्र है”

चुने हुए लोगों के लिए

“परमेश्वर द्वारा चुने हुओं के लिए”

उद्धार... पाएं

“उद्धार प्राप्त करें” या “परमेश्वर उनका उद्धार करे”

अनन्त महिमा के साथ

“परमेश्वर का सत्त महिमान्वन करते हुए” या “मनुष्यों को परमेश्वर का कार्य दिखाते हुए”