hi_tn/2th/02/05.md

1.4 KiB

क्या तुम्हें स्मरण नहीं

इस प्रभावोत्पादक प्रश्न द्वारा विश्वासियों को पौलुस की शिक्षाओं का स्मरण करवाया गया है। इसका अनुवाद हो सकता है, “मुझे पूरा विश्वास है कि तुम्हें स्मरण है”।

क्या तुम्हें नहीं

“तुम्हें” अर्थात थिस्सलोनिका के विश्वासियों को

इन बातों को

यीशु के पुनः आगमन की बातें तथा पाप के पुरूष के बारे में चर्चा

वह अपने ही समय में प्रकट हो

“वह अपने समय पर प्रगट होगा” - जब तब परमेश्वर पाप के पुरूष को प्रकट करने का निर्णय न ले।

अधर्म का भेद

एक ऐसा मर्म जो मनुष्य अपनी बुद्धि से समझ नहीं सकता, केवल परमेश्वर के प्रकाशन से ज्ञात होता है।