hi_tn/2sa/23/06.md

974 B

सामान्य जानकारी

दाऊद अपने अंतिम शब्दों को जारी रखता है।

परन्तु ओछे लोग सब के सब निकम्मी झाड़ियों के समान हैं

लेकिन दुष्ट लोग काँटों के समान बेकार और खतरनाक हैं जिन्हे फेंक दिया जाना चाहिए।

जो हाथ से पकड़ी नहीं जाती

क्योंकि कोई भी उन्हे जख्मी हुए बिना हाथों में उठा नहीं सकता।

वे अपने ही स्थान में आग में भस्म कर दिए जाएँगे

इसका मतलब की परमेश्वर दुष्टों का नाश कर देगा।