hi_tn/2sa/23/05.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

दाऊद अपने अंतिम शब्दों को जारी रखता है।

क्या मेरा घराना ईश्वर की दृष्टि में ऐसा नहीं है?

मेरा घराना निश्चय ही यहोवा के सामने ऐसा है।

उसने मेरे साथ…वाचा बाँधी है

दाऊद इस बात को मानता है कि परमेश्वर ने उसके साथ वाचा बाँधी है।

ठीक ही हुई और अटल भी हैं

इसका अर्थ की यहोवा की वाचा संगठित है और बदलने वाली नहीं है इस लिए दाऊद का घराना उस पर भरोसा कर सकता है।

मेरा उद्धार और पूर्ण अभिलाषा का विषय वही है

वो मेरे उद्धार को बड़ाता है और मेरी हर इच्छा को पूरा करता है।