hi_tn/2sa/23/03.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

दाऊद अपने अंतिम शब्दों को जारी रखता है।

इस्राएल के परमेश्वर ने कहा है, इस्राएल की चट्टान मुझ से

यहाँ इस्राऐल का परमेश्वर और चट्टान एक ही हैं। दाऊद यहोवा के बचाव करने की शक्ति की तुलना चट्टान से करता है।

कि मनुष्यो की प्रभुता करने वाला एक धर्मी होगा, जो परमेश्वर का भय मानता हुआ प्रभुता करेगा

इसका अर्थ है कि राजा परमेश्वर का सम्मान करेगा और उसकी इच्छाअनुसार काम करेगा।

परमेश्वर का भय मानता हुआ

परमेश्वर का आदर करना

वह मानो भोर का प्रकाश होगा …जैसा वर्षा के बाद निर्मल प्रकाश

वो सब के आनंद का कारण ठहरेगा।