hi_tn/2sa/22/47.md

1.1 KiB

मेरी चट्टान धन्य है।उसकी महिमा हो

हर कोई मेरी चट्टान की स्तुति करे, हर कोई मेरे परमेश्वर की महिमा करे।

मेरी चट्टान…मेरी चट्टान

दाऊद यहोवा की बचाने की शक्ति की तुलना चट्टान से करता है।

जो देश देश के लोगों को मेरे वश में कर देता है

जो देश देश के लोगों को मेरे राज्य के अधीन कर देता है।

तू मुझे मेरे विरोधियों से ऊँचा करता है

तुमने मुझे मेरे विरोधीयों से बचाया और मुझे आदर दिया।

उपद्रवी पुरूष से

उन लोगों से जो मुझे नुकसान पहुँचाना चाहते थे।