hi_tn/2sa/22/30.md

850 B

सामान्य जानकारी

यहोवा के लिए दाऊद का गीत जारी रहता है।

तेरी सहायता से मैं दल पर धावा करता

इसका अर्थ की यहोवा दाऊद की मदद करता है कि वो उसके शत्रुयों को हरा सके।

शहरपनाह को फाँद जाता हुँ

यहाँ यहोवा की मदद पर जोर देता है।

यहोवा का वचन ताया हुआ है

जो कुछ यहोवा कहता है वो सत्य होता है।

वह…डाल है

इसका अर्थ है कि यहोवा बचाता है।