hi_tn/2sa/22/08.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा के लिए दाऊद का गीत जारी रहता है। वो बातों पर जोर डालने के लिए समरूपता का उपयोग करता है।

तब पृथ्वी हिल गई…दहक उठे

यहाँ दाऊद यहोवा की क्रोधित प्रतिक्रिया को दर्शाने के लिए पृथ्वी हिलने और दहकने की बात करता है।

पृथ्वी हिल गई…आकाश की नीवें काँपकर बहुत ही हिल गई

दाऊद यहाँ दो चीजों की बात करके पूरी सृष्टि की बात करता है।

हिल गई क्योंकि वह अति क्रोधित हुआ था

क्योंकि परमेश्वर के क्रोध ने उन्हे हिला दिया

उसके नथनों से…उसके मुँह से

दाऊद ऐसे बात करता है जैसे यहोवा के पास मनुष्य जैसे अंग हो।