hi_tn/2sa/22/05.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा के लिए दाऊद का गीत जारी रहता है। वो बातों पर जोर डालने के लिए समरूपता का उपयोग करता है।

मृत्यु की तरंगों ने मेरे चारों ओर घेरा डाला, नास्तिकपन की धाराओं ने मुझ को घबरा डाला

दाऊद उन दुष्ट जनों की तुलना तरंगों से करता है जो उसे मर डालना चाहते थे।

नास्तिकपन की धाराओं

यह उन तरंगों की तस्वीर है जो अपने रास्ते में आने वाली हर वस्तु को नाश कर देतीं हैं।

अधोलोक की रस्सियाँ मेरे चारों ओर थी, मृत्यु के फन्दे मेरे सामने थे

दाऊद मृत्यु और पाताल की को ऐसे बताता हैं जैसे वो लोग हों जो उन्हे फन्दे में फसाने की कोशिश कर रहे थे।