hi_tn/2sa/17/11.md

1.5 KiB

समस्त इस्राएली तेरे पास इकट्ठे किए जाएँ

ताकि तू इस्राएल के सारे सैनिकों को इकट्ठा करे।

दान से लेकर बेर्शेबा

इस्राएल के सारे देश में से

समुद्र तट के रेतकणों के समान

वो इतने ज्यादा हों कि गिने न जा सकें

तू आप ही युद्ध को जाए

फिर तुम स्वयं युद्ध की अगुवाई करे

जा पकड़ेंगे

इसका अर्थ है कि जानबूझ कर वहाँ जाकर हमला करना यहाँ पर वो होगा।

तब जैसे ओस भूमि पर गिरती है वैसे ही हम उस पर टूट पड़ेंगे

हम पूरी तरह से दाऊद की सेना को हरा देंगे

ओस

कोहरा जो रात को जमीन पर गिरकर उसे सुबह तक बहुत गीला कर देता है।

न उसके संगियो में से कोई बचेगा

हम उसके सारे साथीयों को मार देंगे

न तो वह

स्वयं दाऊद को