hi_tn/2sa/14/12.md

1.8 KiB

तेरी दासी

वो औरत दाऊद को आदर दिखाने के लिए स्वयं को दासी कहती है।

एक बात कहने पाए

किसी और बारे में बात करना। औरत राजा से एक और विषय पर बात करने की अनुमति माँगती है।

कहे जा

तुम मेरे साथ आगे बात कर सकती हो।

फिर तूने परमेश्वर की प्रजा की हानि के लिये ऐसी ही युक्ति क्यों की है?

जो तूने अभी कहा वो साबित करता है कि तूने गलत किया है।

इस से वह दोषी सा ठहरता है

राजा ने स्वयं को दोषी घोषित किया है।

निकाले हुए पुत्र

उसका पुत्र जिसको उसने निकाल दिया।

हमको तो मरना ही है, और भूमि पर गिरे हुए जल के समान ठहरेंगे …उठाया

हम सबने मरना है और मौत के बाद हम वापिस नहीं आ सकते।

परमेश्वर …ऐसी युक्ति करता है कि निकाला हुआ उसके पास से निकाला हुआ न रहे

परमेश्वर किसी निकाले हुए को वापिस ले आता है इस लिए तुम्हे भी अपने पुत्र के साथ ऐसा ही करना चाहिए