hi_tn/2sa/14/10.md

1.4 KiB

तुझ से कुछ बोले

यदि तुम्हे धमकी दे।

वह फिर तुझे छूने न पाएगा

मैं इस बात को निश्चय करूँगा कि वो दोबारा तुम्हे धमकी न दे।

राजा अपने यहोवा परमेश्वर को स्मरन करे

कृप्या अपने यहोवा परमेश्वर के नाम पर प्रतिज्ञा कर

खून का पलटा लेने वाला

वो मनुष्य जो मेरे पुत्र के खून का बदला लेना चाहता है

नाश करने न पाए

इसका अर्थ है कि मर चुके भाई के इलावा किसी और का नाश करने न पाए

मेरे बेटे का नाश न होने पाए

ताकि वो मेरे बेटे को मार न डालें

यहोवा के जीवन की शपथ

मैं यहोवा के नाम में प्रतिज्ञा करता हुँ।

तेरे बेटे का एक बाल भी भूमि पर गिरने न पाएगा

तुम्हारे पुत्र की कोई हानि न होगी