hi_tn/2sa/14/07.md

1.4 KiB

सब कुल

मेरा पूरा परिवार

तेरी दासी

वो औरत दाऊद को आदर दिखाने के लिए स्वयं को दासी कहती है।

उसको प्राण दण्ड दें

इसका अर्थ कि उसे मार दें।

वे वारिस को भी नष्ट करेंगे

अगर उन्होने ऐसा किया तो वो परिवार के वारिस को भी नष्ट करेंगे।

इस तरह वो मेरे अंगारे को जो बच गया है बुझाएँगे

इस प्रकार वो मेरे बचे हुए इकलौते को भी मार देंगे।

और मेरे पति का नाम और सन्तान धरती पर से मिटा डालेंगे

इस तरह वो लोग मेरे पति का नाम और सन्तान धरती पर से मिटा डालेंगे

नाम और सन्तान

ये पुत्र से पीढ़ी का नाम आगे बढ़ाने की बात है

धरती पर से

इसका अर्थ कि उसकी पीढ़ी के वंशज धरती पर नहीं बचेंगे।