hi_tn/2sa/11/21.md

1.8 KiB

यरूब्बेशेत के पुत्र अबीमेलेक को किसने मार डाला?

याद करो कि यरूब्बेशेत का पुत्र अबीमेलेक कैसे मारा गया

यरूब्बेशेत के पुत्र अबीमेलेक

यह एक पुरूष का नाम है। उसके पिता को गिदोन भी कहा जाता था।

क्या एक औरत ने शहरपनाह पर से चक्की का उपरला पाट उस पर ऐसा न डाला कि वह तेबेस में मर गया?

योआब ने सन्देशवाहक को पहले कह दिया था कि दाऊद तुम्हे डांट सकता है। इसे ऐसे कहा जा सकता है: “क्या तुम्हे याद है कि एक औरत ने शहरपनाह पर से चक्की का उपरला पाट उस पर ऐसा न डाला कि वह तेबेस में मर गया“

चक्की का उपरला पाट

घूमने वाला भारी पत्थर जिसका उपयोग आटा पीसने के लिए किया जाता था

शहरपनाह पर से

शहरपनाह के उपर से

तेबेस

यह एक शहर का नाम है

तुम लोग लड़ने कौ नगर के ऐसे निकट क्यों गए?

तुम्हे शहरपनाह के इतना नजदीक नहीं जाना चाहिए था